https://www.kajalraj.com/सभी पुरुष एक जैसे नहीं होते। बिलकुल ठीक। लेकिन सभी स्त्रियों के अनुभव जाने क्यों एक जैसे हो जाते हैं।सेक्शुअल हैरासमेंट जैसा कभी कुछ मेरे साथ हुआ है ऐसा मुझे नहीं लगता था। बस या भीड़ का फायदा उठाने जैसी हरकतें तो हमें मामूली ही लगती हैं। सड़क के उस पार खड़े कुछ एक मर्दों का भद्दे इशार...